भागवताचार्य प्रदीप मिश्रा ने लाडली मन्दिर में आकर की क्षमा याचना

मथुरा। भागवताचार्य प्रदीप मिश्रा ने लाड़ली मन्दिर बरसाना में शनिवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के बीच आकर सामान्य भक्त की तरह राधारानी से माफी मांगी। साधारण भक्त की तरह पुलिस की मौजूदगी में वे शनिवार को मन्दिर पहुंचे तथा दण्डवत कर राधारानी से क्षमा याचना की।

उन्होंने कहा कि उनकी वाणी से जो अपशब्द राधारानी के लिए निकले थे उनके लिए वे राधारानी और ब्रजवासियो से क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने मीडिया तथा अन्य को भी सलाह दी कि वे किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि उन्हें राधारानी ने यहां आने की आज्ञा दी इसीलिए वे यहां आए हैं।

भागवताचार्य प्रदीप मिश्रा ने लगभग एक पखवारे पहले कोसीकलां में आयोजित एक कथा के दौरान राधारानी के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद ब्रज के संतों एवं ब्रजवासियों में उनके खिलाफ उबाल उठ गया था।

तीन दिन पहले बरसाना में हुई संतों की महापंचायत में यह घोषणा की गई थी कि यदि मिश्रा एक सप्ताह में आकर राधारानी से क्षमा याचना नहीं करते हैं तो उनको ब्रजमंडल में घुसने नहीं दिया जाएगा तथा उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस महापंचायत के संयोजक तथा दानघाटी मन्दिर के पूर्व रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि अब इस प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है।