अजमेर के जेएलएन मेडिकल कालेज में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े जवाहरलाल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (जेएलएन मेडिकल कालेज) में वरिष्ठ छात्रों ने महाविद्यालय में ही पैरामेडिकल कोर्स कर रहे छात्र के साथ रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है।

अजमेर के कोतवाली थाने में पीड़ित छात्र की ओर से मुकदमा दर्ज करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 22 जुलाई को घटित हुई। जब पीड़ित खाचरियावास (सीकर) निवासी अंकित सोमाता (19) अपने एक साथी के साथ पार्किंग से मोटरसाइकिल निकाल रहा था। तभी पीछे से आए 5-6 एमबीबीएस वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की और अपने साथ ले गए। जहां उससे जबरन हाथ-पांव पकड़वाए और धमकाया। पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर जांच शुरु कर दी है।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य अजमेर से अरेस्ट