अजमेर। राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के केकड़ी जिले को समाप्त करने के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी तीखी आलोचना की है।
केकड़ी में सोमवार को डाॅ शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि हाकम बदलता है, हुकुम नहीं। पहले भी नए जिले बने हैं, सरकारें बदली, पर किसी ने भी जिलों से छेड़छाड़ नहीं की। उन्होंने कहा कि केकड़ी के एक लाख 81 हजार लोगों ने मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर करके जयपुर जाकर ज्ञापन दिया था। तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनभावनाओं का आदर करते हुए केकड़ी को जिला बनाने का निर्णय किया।
शर्मा ने राठौड़ से सवाल किया कि वे केकड़ी के निवासियों में से एक भी नाम गिना दें, जो कड़ी को जिला बनाने के विरोध में है। फिर राठौड़ ने अपने बयान में कैसे कह दिया, केकड़ी के लोग नहीं चाहते।
प्रदेश अध्यक्ष जैसे जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे सम्मानीय राठौड़ से ऐसे बचकाने बयान की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि केकड़ी से अजमेर मुख्यालय 130 किलोमीटर दूर है। यहां के लोगों को अपना काम कराने के लिए सुबह से शाम हो जाती है। काम नहीं होते, पुनः जाना होता है। दूरी उनके लिए परेशानी खड़ी करती है।
यह 50 वर्षों से पिछड़ा शहर रहा है। गहलोत सरकार ने जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए केकड़ी को जिला बनाया है। इससे छेड़छाड़ कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राठौड़ केकड़ी के विषय में रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन कर लें, तो अच्छा रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि राज्य सरकार केकड़ी जिले पर अपना रूख स्पष्ट करे।