कोटा में रेलकर्मी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी अरेस्ट

कोटा। राजस्थान के कोटा में रेलवे के एक कर्मचारी की गुरुवार सुबह हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कोटा की रेलवे कॉलोनी में गुरुवार को एक रेल कर्मचारी की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई और हमलावार मौके से फरार हो गया जिसकी शिनाख़्त कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

मृतक की पहचान रेलवे कॉलोनी निवासी शंभू दयाल (35) के रूप में हुई है जो रेलवे में मैकेनिकल विभाग में कार्यरत था और अपने परिवार के साथ वह रेलवे कॉलोनी में ही रहता था।

पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद बताया कि मृतक शंभू दयाल जब घर पर पत्नी और दो पुत्रों के साथ सो रहा था, तड़के करीब तीन बजे किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया तो घायल होते हुए भी शंभू दयाल ने उसका पीछा किया लेकिन घर की चारदीवारी के पास गिर गया।

बाद में लोगों के जागने पर परिवार के लोग पडोसियों के साथ मिलकर उसे लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ अमृता दुहन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय शर्मा और प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव सहित रेलवे कॉलोनी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा था।

इसके अलावा एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किये। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।