राजमुंदरी। एक निजी अस्पताल में मेडिकल कोऑर्डिनेटर के कथित उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या का प्रयास करने वाली बी.फार्मेसी की तृतीय वर्ष की छात्रा नल्लपु नागा अंजलि की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
नागा अंजलि (23) फार्मेसी की तृतीय वर्ष की छात्रा थी और वह एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। अस्पताल के कोऑर्डिनेटर द्वारा कथित उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण उसने 23 मार्च को खुद को खत्म करने के लिए एक दवा का सेवन कर लिया। घटना 23 मार्च को हुई थी।
मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने मेडिकल कोऑर्डिनेटर द्वारा उसके साथ किए गए उत्पीड़न के बारे में बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को माता-पिता को सौंप दिया गया।