सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र में मानपुर गांव में बनास नदी में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाले गलाराम (12) कालूराम (10) और चंदू (14) बुधवार शाम को क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकले। इसी दौरान गांव से दो किलोमीटर दूर बनास नदी में नहाने के लिए उतरे जहां गहरे गढ्ढे में फंसने से तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई। इनमें गलाराम और कालूराम सगे भाई हैं।
देर शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें ढूंढते हुए नदी की तरफ पहुंचे। नदी किनारे बच्चों के कपडे एवं क्रिकेट खेलने का बेट पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर थाना प्रभारी हरचंद देवासी, पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर नदी में तलाश की गई। रात करीब साढे दस बजे बच्चों को नदी सेे निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक तीनों बच्चे दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।