वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटने से 6 पुलिसकर्मी घायल

पाली। राजस्थान के पाली जिले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में पुलिस की गाड़ी पलट जाने से छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजे पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वापस लौट रही थी कि इस दौरान रोहट और पणिहारी चौराहे के पास उनके काफिले में चल रही पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस पर वसुंधरा राजे तुरंत घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची और उन्होंने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया। काफिले में मौजूद बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज कराया।