कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने इस्तीफे पर अडिग

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद के दिए अपने इस्तीफे पर अडिग हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से इसे स्वीकार करने का निवेदन किया हैं।

मीणा ने सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और वह इस पर कायम है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन कर रहे हैं कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार कर लें। जब उनसे पूछा गया कि वह प्रेस कांफ्रेस कृषि मंत्री की हैसियत से कर रहे है तब उन्होंने कहा कि आज के विषय में वह प्रेस कांफ्रेंस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर कर रहे हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह अपने पत्र व्यवहार में भी मंत्री लेटरपेड का उपयोग नहीं कर रहे हैं वह विधायक लेटरपेड का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने इस्तीफे पर कायम हैं। हालांकि उन्होंने रविवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि डा मीणा ने गत लोकसभा चुनाव में उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों की हार के बाद अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने चुनाव के समय इसकी घोषणा भी की थी कि अगर उनके प्रभाव वाले पार्टी प्रत्याशी चुनाव हार जाते हैं तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने दो-तीन महीने पहले अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया था। हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।