अजमेर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के मतदान दिवस शनिवार को जिले में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया में शाम 7 बजे तक 71.56 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। इसके बाद भी कुछ बूथों पर मतदान जारी रहा।
विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 76.18 प्रतिशत, पुष्कर में 74.8 प्रतिशत, अजमेर उत्तर में 66.93 प्रतिशत, अजमेर दक्षिण में 66.77 प्रतिशत, नसीराबाद में 77.62 प्रतिशत, ब्यावर में 69 प्रतिशत, मसूदा में 66.59 प्रतिशत तथा केकड़ी में 74.6 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्तिम आंकडे आने तक मतदान प्रतिशत में परिवर्तन हो सकता है।
ट्रान्सजेण्डर ने किया शत प्रतिशत मतदान
जिले में पंजीकृत समस्त ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान कर मिसाल कायम की। अजमेर उत्तर 15 में से 13 ने मतदान किया। यहां 2 मतदाताओं सलीम बाई और कोमल बाई की मृत्यु हो गई थी। विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद के 3, किशनगढ़ के 2 तथा अजमेर दक्षिण, पुष्कर, केकड़ी एवं ब्यावर के एक-एक ट्रांन्सजेण्डर ने मतदान किया। समस्त मतदान करने वाले ट्रांसजेण्डर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकतन्त्र में निष्ठा और विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किए गए है।
मतदान के प्रति दिव्यांग जनों में खासा उत्साह
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में महिला मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। किशनगढ़ स्थित मतदान केन्द्र की तस्वीर लोकतन्त्र में महिलाओं की मजबूत सहभागिता को दर्शा रही है। सभी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों ने लोकतन्त्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही दिव्यांग जनों में भी खास उत्साह देखने को मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघसूरी स्थित मतदान केन्द्र पर 73 वर्षीय दिव्यांग छोटी देवी ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। महात्मा गांधी मॉडल स्कूल नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर प्रथम बार मतदान करने पर गुंजन अरोड़ा एवं पुनित अरोड़ा ने हर्ष व्यक्त किया। दोनों ने कहा कि लोकतन्त्र में अपना दायित्व पूर्ण करने पर देश के सजग नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन कर गौरवान्वित महसूस किया।
दिव्यांग मतदान प्रतिशत रहा 84.57
जिले के कुल 20 हजार 899 दिव्यांगों में से 17676 ने मतदान किया। यह 84.578 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के 1316 में से 932, अजमेर दक्षिण के 1427 में से 904, नसीराबाद के 2404 में से 1909, पुष्कर के 2912 में से 2448, किशनगढ के 2823 में से 2500, मसूदा के 3819 में से 3398, केकड़ी के 4262 में से 3854 तथा ब्यावर के 1936 में से 1731 ने मतदान किया।
पुष्कर से प्रत्याशी नसीम और शाहबुद्दीन ने किया मतदान
पुष्कर से कांग्रेस की प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग विधानसभा क्षेत्र के दौराई में बूथ संख्या 214 में किया। उसके बाद वे दिनभर अन्य बूथों के दौरे पर रहीं। इसी तरह पुष्कर से बसपा के प्रत्याशी एडवोकेट शहाबुद्दीन ने अपने पैतृक गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग एक आम मतदाता की तरह कतार में लग कर किया।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न