जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात 23 प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की। इस सूची में अजमेर उत्तर की सीट को लेकर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। इस सूची में 13 सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। कांग्रेस अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तथा 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। जयपुर की एक झोटवाड़ा सीट पर प्रत्याशी चयन अटका हुआ है।
राजस्थान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया को जहां टिकट दिया गया वहीं महेश जोशी व मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का टिकट काट दिया गया। जयपुर की हवामहल सीट से महेश जोशी की जगह आरआर तिवारी तथा भीलवाडा से लोकेश की जगह ओम नारायणीवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जोधपुर सूरसागर से पिछला चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी अयूब खान के बेटे को टिकट दिया गया है। भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी गई है, यहां से सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं।
छठी सूची में किसकों मौका, पढें
निर्दलीय ज्ञान सारस्वत और हेमन्त भाटी के जुलूसों में दिखा दम, नामांकन दाखिल