अजमेर उत्तर से अनादि सरस्वती को उम्मीदवार बनाया तो करेंगे कांग्रेसी विरोध

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक शनिवार शाम सिविल लाइन अजमेर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए जाने पर चर्चा की गई।

बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता धमेन्द्र सिंह राठौड़ को अजमेर उत्तर विधानसभा का टिकट देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पास किया। कांग्रेस आलाकमान से अनुरोध किया गया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से धर्मेंद्र राठौड़ ही जिताउ उम्मीदवार है। दो दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई साध्वी अनादि सरस्वती को किसी भी सूरत में अजमेर उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाया जाए। सभी कार्यकत्ताओं ने अनादि सरस्वती का पुरजोर विरोध करने का निर्णय किया। पार्टी यदि अनादि सरस्वती को उम्मीदवार बनाने का निर्णय करती है तो वह कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है तथा कार्यकर्ता अपने विवेक से काम करने के लिए स्वतंत्र रहेगा।

बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहीद मौहम्मद, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, मंड़ल अध्यक्ष कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, तौफिक खान, चितलेश बंसल, भंवरसिंह राठौड़, छोटूसिंह रावत, राजा जैन, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी, हमीद चीता, गणेश चौहान, सर्वेश पारीक, समीर भटनागर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।