राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार से महा-जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस दौरान प्रदेशभर में भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं ने इस अभियान का शुभारंभ किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मालवीय नगर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सांगानेर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने विद्याधरनगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तारानगर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आदर्श नगर और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आमेर में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तिजारा कस्बे सहित आसपास के गांवो में जनसंपर्क किया और भाजपा के महा-जनसंपर्क अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को समझाया।

सांसद घनश्याम तिवारी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट की अपील की। महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रत्येक बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान ये सभी लोग शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से भी मिलेंगे।

प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि को पार्टी का हैंडबिल/स्टीकर साथ रखकर जाना होगा। इस दौरान आज सभी नेताओं ने सेवा बस्ती में जाकर जनसंपर्क किया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महाजनसंपर्क का शुभारंभ किया।