कोटा। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
धारीवाल का कांग्रेस की सातवीं सूची में रविवार देर रात ही पार्टी प्रत्याशी के रुप में नाम की घोषणा हुई थी और उन्होंने नामांकन के आखिरी दिन आज अपना नामांकन पत्र भरा। वह नामांकन रैली के साथ नयापुरा से कोटा कलक्ट्री पहुंचे एवं कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस की दृष्टि से धारीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने को काफी अहम माना गया है क्योंकि पिछले साल 25 सितम्बर को धारीवाल के जयपुर स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक दल की समानांतर बैठक बुलाए जाने के बाद धारीवाल सहित राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को पार्टी आलाकमान ने नोटिस दे दिया था और इन तीनों को इस चुनाव टिकट कटने की संभावना जताई जा रही थी और जोशी और राठौड़ टिकट पाने में सफल भी नहीं रहे लेकिन धारीवाल को कोटा उत्तर विधानसभा सीट से एक बार फिर टिकट से नवाजा गया है।
धारीवाल अइस सीट से विधायक हैं और पिछली तीन बार में जब-जब गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने तब वह उनके कैबिनेट में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री बनाए गए हैं। धारीवाल का पिछला कार्यकाल तो अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा जब उन्होंने अकेले कोटा में चार हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवा कर न केवल कोटा के लोगों का दिल जीत लिया बल्कि पूरे राजस्थान में विकास की दृष्टि से कराए गए सबसे अधिक कार्यो के कारण भी लोगों की नजरों में केंद्र बिंदु बन कर उभरे हैं।
धारीवाल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल से होना है जो पहले भी लगातार दो विधानसभा चुनाव यहां से लड़ चुके हैं जिसमें वर्ष 2013 में गुंजल ने धारीवाल को चुनाव में हरा दिया था लेकिन वर्ष 2018 में धारीवाल एक बार फिर पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरे और गुंजल को शिकस्त दी। इस बार भी इन दोनों परंपरागत प्रतिद्वंदी के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
गुंजल शनिवार को ही अपना नामांकन पर्चा भर चुके हैं और दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरने से पहले अपने ताकत का जमकर प्रदर्शन किया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुंजल कोटा उत्तर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए खेड़ली फाटक के पास स्थित नेहरू पार्क से रवाना हुए थे तो उनके साथ उनके समर्थकों की विशाल भीड़ थी जो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच उनकी सशक्त मौजूदगी को दिखाया।
इसके विपरीत सोमवार को नामांकन पर्चा भरने जाते समय अपनी ताकत का अहसास कराने से पहले ही धारीवाल ने अपनी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता का रविवार रात उस समय अहसास करवा दिया जब वह ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरे और उनके स्वागत के लिए कोटा स्टेशन पर हजारों की तादाद में उनके समर्थक कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ मौजूद थे।