जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए रविवार देर रात 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की।
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने सूची में जिन नामों पर स्वीकृति प्रदान की है उनमें नगरीय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से फिर से उम्मीदवार बनाया है।धारीवाल के टिकट पर सभी की नजरें टिकी थी और आखिरकार धारीवाल पर पार्टी आलाकमान ने फिर विश्वास जता दिया।
उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की घटना में आलाकमान ने धारीवाल, मंत्री महेश जोशी एवं आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ को नोटिस दिया था और माना जा रहा था इन तीनों का टिकट कट सकता और जोशी और राठौड़ का टिकट कट भी गया।
इस सूची में नागौर से हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा के सामने कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रामनिवास मिर्धा के पुत्र एवं पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को गुड़ामालानी से चुनाव मैदान में उतारा है। गुड़ामालानी से मंत्री हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से मना करने के बाद कांग्रेस ने मजबूत उम्मीदवार के रूप में सोनाराम चौधरी पर विश्वास जताया जो रविवार को ही कांग्रेस में लौटे हैं।
झालरापाटन से भाजपा की प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे रामलाल चौहान पर दांव खेला है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
मंत्री जाहिदा खान को कामां एवं विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को चाकसू से चुनाव मैदान में उतारकर फिर विश्वास जताया हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम को एक बार फिर कोटा दक्षिण से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई है। टोडाभीम से पूर्व विधायक घनश्याम मैहर एक बार मौका दिया गया है।
कांग्रेस की सातवीं सूची इस प्रकार है
उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी
खेतड़ी से मनीषा गुर्जर
धोंद से जगदीश धनोडिया
झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी
चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी
कामां से जाहिदा खान
बाड़ी से प्रशांत सिंह परमार
टोड़ाभीम से घनश्याम मेहर
अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता
नागौर से हरेंद्र मिर्धा
खींवसर से तेजपाल मिर्धा
सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा
गुड़ामालानी से सोनाराम चौधरी
चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत
शाहपुरा से नरेंद्र कुमार
पीपल्दा से चेतन पटेल
कोटा उत्तर से शांति धारीवाल
कोटा दक्षिण से राखी गौतम
रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया
किशनगंज से निर्मला सहरिया
झालरापाटन से रामलाल चौहान।
अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से महेन्द्र सिंह रलावता कांग्रेस प्रत्याशी घोषित