नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार गहलोत अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी ने क्रमशः टोंक और नाथद्वारा से पुनः उम्मीदवार बनाया है।
सूची में नौ महिलाएं हैं, जिनमें रीता चौधरी को मांडवा, कृष्णा पुनिया को सादुलपुर, डॉ. अर्चना शर्मा को मालवीयनगर, ममता भूपेश को सिकराई (अनुसूचित जाति), मंजू देवी को जायल अनुसूचित जाति, दिव्या मदेरणा को ओसियान, मनीषा पवार को जोधपुर, प्रीती गजेन्द्र सिंह शक्तावत को वल्लभनगर, रमीला खडिया को कुशलगढ़ अनुसूचित जनजाति सीट से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है।
पार्टी ने नोहर सीट से अमित चचान, कोलयात से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ (अजा) मनोज मेघवाल, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह दोतसरा, विराटनगर से इंद्रराज सिंह गुर्जर, सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज, मुंडावर से ललित कुमार यादव, अलवर (अजा) से टीकाराम जूली, सवाई माधवपुर से दानिश अबरार, लाडनूं से मुकेश भाकड़, दीदवाना से चेतन सिंह चौधरी, देगना से विजयपाल मिर्धा, पर्बतसर से रामनिवास गवारिया, दूनी से महेन्द्र विश्नोई, बायतू से हरीश चौधरी और डूंगरपुर (अजजा) से गणेश गोघरा, बागीडोरा (अजजा) से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रतापगढ़ (अजजा) से रामलाल मीणा, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ और हिंडोली से अशोक चांदना को टिकट दिया है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को कराए जाने हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रही है।
निर्वाचन आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के साथ राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा पहले ही कर दी है। राजस्थान के लिए चुनाव अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन छह नवंबर तक भरे जा सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
राजस्थान चुनाव : भाजपा की दूसरी सूची जारी, वसुंधरा राजे को भी उतारा