जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधरनगर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दिया कुमारी ने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से इंफ्रास्ट्रक्चर काफी सुधरा है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर हर छोटी से छोटी समस्या का समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
दिया कुमारी ने शनिवार को क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पानी, सड़क और निकासी जैसी जितनी भी समस्यांए हैं, उन सबको हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है कि रोज़गार पैदा करने वालों के हाथ मजबूत किए जाएं लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाए।
इसके बाद दिया कुमारी ने युवा सम्मलेन में शिरकत की और युवा जोश को वोट में तब्दील करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, अब उसका जवाब देने का समय आ गया है और जिन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उनको अब उनके कर्मो का फल जल्द ही मिलेगा।
इससे पहले उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरुआत जलवायु विहार में आयोजित स्वागत समारोह से की। इस दौरान विभिन्न वार्डों में लोगों से मिले अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।