अजमेर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत ने सेंशन कोर्ट, रेवन्यू बोर्ड, प्रेस क्लब, माकडवाली समेत अनके क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया व केसरगंज में कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही समर्थन में जुट रहे आमजन का तहेदिल से आभार जताया।
जनसंपर्क के दौरान ज्ञानचंद सारस्वत ने कहा कि न तो किसी को जिताने ना किसी को हराने के लिए मैदान में हूं, इस रण में मेरी जीत के लिए आश्वत हूं। मैं खुद जीतने के लिए जनता के टिकिट पर प्रत्याशी बना हूं। वोट देने वाली जनता जर्नादन के आशीर्वाद से विधायक बनने की ओर अग्रसर हूं।
अजमेर के चहुंमुखी विकास के लिए खड़ा हुआ हूं साथ ही जनता व सभी समाज के वर्गों का अपार समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है। जीतकर सभी जाति बिरादरियों व मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का समाधान करूंगा। अजमेर में लोग अपने परिवार के सदस्य की तरह स्नेह दे रहे हैं। जीत हासिल कर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा लक्ष्य है। सबसे यही अपील है कि 25 नवंबर को चुनाव चिन्ह सीटी पर बटन दबाएं, इस उत्साह के सुपरिणाम आएंगे।