जयपुर/सिरसा। जन नायक जनता पार्टी (जजपा) ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डा.अजय सिंह चौटाला ने की। उधर, पार्टी के प्रधान महासचिव एवं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दो चरणों में 30-35 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो के बाद सोमवार रात तक हरियाणा लौटने की उम्मीद है। वहीं पार्टी के छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला राजस्थान में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार सुरतगढ़ से पृथ्वी राज मील, फतेहपुर से नंद कशोर, दाताराम गढ़ से डा.रीटा सिंह, खंडेला से सरदार सिंह आर्य, कोटपुतली से रामनिवास यादव व भरतपुर से डा.मोहन सिंह शामिल हैं। गौरतलब है कि जजपा ने राजस्थान में कुल 30 से 35 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।