विधानसभा चुनाव 2023
अजमेर। विधानसभा आम चुनाव नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही गुरूवार 9 नवम्बर को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम फाइनल हो गए।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से महबूत अली (निर्दलीय), आदर्श दरगड़ (निर्दलीय), अशोक तेजी (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् नफीस (आम जनमत पार्टी), सत्यनारायण सेन (निर्दलीय), राजकुमार शर्मा (निर्दलीय), नन्द किशोर मेघवंशी (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी), दीपक टांक (राईट टू रिकॉल पार्टी), विकास चौधरी (इंडियन नेशनल काँग्रेस), महावीर प्रसाद जैन (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), पुखराज प्रजापति (निर्दलीय), भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), सुरेश टांक (निर्दलीय) एवं बाबूलाल बागरिया (निर्दलीय) मैदान में है।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र
उन्होेंने बताया कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद इकबाल (निर्दलीय), मुकेश गैना (निर्दलीय), भंवर बहादुर, (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् सज्जन सिंह (निर्दलीय), प्रेम लाल भील (भीम ट्राईबल काँग्रेस), अशोक सिंह (निर्दलीय), रंजीत सिंह (जन संघ पार्टी), शाहबुद्दीन (बहुजन समाज पार्टी), अशोक सिंह रावत (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), नसीम अख्तर (इंडियन नेशनल काँग्रेस ), रईस अहमद (निर्दलीय), श्रीगोपाल (निर्दलीय), अक्षयराज सिंह (आम आदमी पार्टी), अंकित (राइट टू रिकॉल पार्टी), सुमेर सिंह (निर्दलीय), सुरेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी), अलाउदीन खान (निर्दलीय), रंजीता (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), महावीर सिंह (निर्दलीय) एवं लालचन्द (निर्दलीय) मैदान में है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र
उन्होेंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अजमत खान (निर्दलीय), सलीम खान (निर्दलीय), दुर्गादास तुलसियानी (निर्दलीय), मोहम्मद हुमायूं खान (निर्दलीय), सुभाष चन्द्र खण्डलेवाल (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् सुशीला (बहुजन समाज पार्टी), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय), लाल सिंह (निर्दलीय), रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय), महेन्द्र सिंह रलावता (इंडियन नेशनल काँग्रेस), हरीराम (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), देवेन्द्र (राईट टू रिकॉल पार्टी), ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय) एवं वासुदेव देवनानी (भारतीय जनता पार्टी) मैदान में है।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से हेमन्त भाटी (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् पिंकी खोरवाल (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), डॉ. द्रोपदी कोली (इंडियन नेशनल काँग्रेस), परमेश्वर लाल कटारिया (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), हेमन्त कुमार सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), रविन्द्र (रवि) बालोटिया (आम आदमी पार्टी), विजय खेरालिया (नेशनल फ्यूचर पार्टी), विनोद कुमार (निर्दलीय), अनिता भदेल (भारतीय जनता पार्टी) एवं हितेश शाक्य (राईट टू रिकॉल पार्टी) मैदान में है।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से शारदा मितलवाल (निर्दलीय), जितेन्द्र सिंह (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् जीवराज (जननायक जनता पार्टी), नूर मोहम्मद (निर्दलीय), शिव प्रकाश गुर्जर (इंडियन नेशनल काँग्रेस ), शिवराज सिंह (राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी), महेन्द्र (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले), मुकेश कुमार मेघवंशी (बहुजन समाज पार्टी), शाबुद्दीन (निर्दलीय), राजुद्दीन (निर्दलीय), मोनिका टांक (राईट टू रिकॉल पार्टी) एवं रामस्वरूप लांबा (भारतीय जनता पार्टी) मैदान में है।
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से देवराज जैन (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् मनोज चौहान (निर्दलीय), इन्दर सिंह बागावास (निर्दलीय), सत्यनारायण पालडिया (राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी), शिवानी मेघवाल (बहुजन समाज पार्टी), पुरूषोत्तम भाटी (निर्दलीय), राजेन्द्र प्रसाद (निर्दलीय), सुरज कुमार सुयल (निर्दलीय), महेन्द्र सिंह रावत (निर्दलीय), रसूल काठात (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी), पारसमल जैन (इंडियन नेशनल काँग्रेस ) एवं शंकर सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी) मैदान में है।
मसूदा विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र से भगवान सिंह (निर्दलीय), मंजू देवी (निर्दलीय), सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), गजानन्द (निर्दलीय), गोपाल लाल गुर्जर (निर्दलीय), ब्रह्म देव कुमावत (निर्दलीय), विष्णु सिंह राठौड़ (निर्दलीय), विक्रम (निर्दलीय), हनुमान जाट (निर्दलीय) के नाम वापसी के पश्चात् वाजिद (बहुजन समाज पार्टी), सुनील कुमार जैन (निर्दलीय), रामदेव (निर्दलीय), विरेन्द्र सिंह (भारतीय जनता पार्टी), जसवीर सिंह (निर्दलीय), सचिन जैन (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), राकेश (इंडियन नेशनल काँग्रेस), नितिन (राईट टू रिकॉल) एवं तेजूलाल (निर्दलीय) मैदान में है।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। केकड़ी से जितेन्द्र बोयत (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), डॉ. रघु शर्मा (इंडियन नेशनल काँग्रेस ), हेमराज गुर्जर (निर्दलीय), बद्रीलाल (निर्दलीय), तुलसी देवी (बहुजन समाज पार्टी), जगदीश जाट (निर्दलीय), शत्रुघन गौतम (भारतीय जनता पार्टी) एवं सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) मैदान में है।
निर्दलीय ज्ञान सारस्वत चुनावी मैदान में डटे, चुनाव कार्यालय का उदघाटन