अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के अजमेर जिले के किशनगढ, नवगठित ब्यावर एवं केकड़ी जिले में प्रशासन और पुलिस प्रशासन किशनगढ़, ब्यावर तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचारसंहिता की अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा उपखंड कार्यालय पर की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बाद में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ पुलिस व प्रशासन ने किशनगढ़ की सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जिला कलकटर विश्वमोहन शर्मा ने अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्था तथा जरूरतों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में कलक्टर रोहिताश्व तोमर ने वर्चुअल बैठक में आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश के बीच निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। ताकि इसके जरिए चुनाव प्रबंधन अथवा मतदान सम्बन्धी शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्यवाही हो सके।
उल्लेखनीय है कि भले ही केकड़ी एवं ब्यावर नए जिले बन गए हो लेकिन पुरानी व्यवस्था के तहत अजमेर जिले में ही गर्भित है और अजमेर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र में ही माने जाकर चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।
किशनगढ में पुलिस और प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च
विधानसभा आम चुनाव-223 को शान्तिपूर्वक सम्पादित करवाने के लिए किशनगढ़ में पुलिस और प्रशासन द्वारा फ्लेग मार्च किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लेग मार्च किया। फ्लेग मार्च किशनगढ़ शहर के मदनगंज मुख्य बाजार में हुआ। इससे मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने का सन्देश दिया गया।
जिले के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदान बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ अग्रसेन भवन किशनगढ़, राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हरमाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातौली तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुचील में मतदान बूथों का निरक्षण किया। यहां मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। मतदान बूथों पर निर्वाचक क्षेत्र, भाग संख्या, मतदाताओं की संख्या, लिंगानुसार संख्या, बीएलओ का नाम, सुपरवाईजर का नाम तथा मतदान केन्द्र का नाम अंकित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट राम सिंह गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक जरनैल सिंह एवं मनीष, तहसीलदार शैतान सिंह यादव सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित रहे।