श्रीगंगानगर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने दूसरे दिन बुधवार काे भी श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट के चुनाव में प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को भारी मतों से जिताने की मतदाताओं से अपील की।
डा पूनियां ने करणपुर के मांझुवास, घमुड़वाली सहित विभिन्न गावों में किसानों, युवाओं और प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें कर लोगों से टीटी को विजय का आशीर्वाद देने की अपील करते हुए अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की वाजपेयी से लेकर मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से क्रेडिट कार्ड से लेकर फसलों की बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर देश में बदलाव का काम हुआ है, जिससे देश में तरक्की के रास्ते खुले हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब-जब भाजपा की सरकार आई, खासतौर पर इस नहरी क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित तरीके से काम किया। भाजपा की यह नई सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संकल्प के साथ काम करने के लिए आई है। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन में जो अराजकता थी, पेपर लीक के नाम पर, भ्रष्टाचार के नाम पर, कर्जामाफी के नाम पर राजस्थान में एक किस्म की अराजकता थी और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कच्छ से कामरूप तक लोगों से वादाखिलाफी की, इसीलिये नीति और नीयत से पूरे देश में कांग्रेस नकार दी गई है।
उन्होंने कहा कि जब देश के समक्ष चुनौती खड़ी हुई तो देश के समक्ष वो ऐसे सारे मसले जिनके बारे में दुनिया देखती थी कि हिन्दुस्तान में माद्दा है या नहीं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 वर्षों के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान को इज्जत देते हुये भगवान राम की पवित्र भूमि अयोध्या में रामजी के मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया तो पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरीके से भारत की सत्ता आस्था के साथ खड़ी होती है।
उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी का दृश्य पूरी दुनिया में अनूठा होगा कि जब हमारी आस्था के प्रतीक भगवान रामजी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, पूरी दुनिया इस दृश्य की साक्षी बनेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में अब सरकार डबल इंजन की है, भाजपा की डबल इंजन की सरकार के उस यज्ञ में आप शामिल होइये, सुरेन्द्रपाल टीटी को भारी मतों से जिताइये, जिससे श्रीकरणपुर से लेकर श्रीगंगानगर जिले की सभी समस्याओं का समाधान मजबूती से होगा, इस क्षेत्र की तरक्की के रास्ते खुलेंगे और राजस्थान को विकास के जरिये स्वाभिमान के साथ खड़ा करेंगे।