विधानसभा में मदन दिलावर के विरोध में विपक्ष के सदस्यों का हंगामा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को भी विपक्ष के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आदिवासियों पर उनकी टिप्पणी को लेकर उनके जवाब के दौरान जमकर हंगामा किया जिससे उनका जवाब स्पष्ट सुनाई नहीं दिया।

प्रश्नकाल में जब दिलावर विधायक छगन सिंह के प्रश्न आहोर विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का क्रमोन्नयन का जवाब देने के लिए खड़े हुए तब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं डोटासरा सहित विपक्ष सभी सदस्य खड़े हो गए और दिलावर माफी मांगे और इस्तीफा दो के नारे लगाने लगे। जिससे सदन में शोरशराबा हुआ और दिलावर ने जो जवाब दिया वह सुनाई नहीं दिया।

विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि शिक्षा मंत्री जब तक माफ़ी नहीं मांग लेते उनका जवाब नहीं सुना जाएगा। बाद में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अगला प्रश्न पुकारने पर मामला शांत हो गया। इसके बाद विधायक कल्पना देवी के प्रश्न जिला कोटा में पंचायतराज संस्थाओं में अग्रिम राशि का समायोजन के जवाब के लिए जब दिलावर खड़े हुए तो फिर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया लेकिन दिलावर ने हंगामे के बीच ही विधायक के प्रश्न का जवाब दिया।