जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया हैं।
मतदान संपन्न होने के बाद जोशी ने कहा कि मोदी है उम्मीद, मोदी है विश्वास इसलिए मोदी साथे है आपणो राजस्थान। लोकतंत्र में जनता द्वारा जनता के लिए सरकार चुनी जाती है और आज प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार हैट्रिक लगाने का काम पूरा कर दिया।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मतदान के बाद हम विश्वास से कह सकते हैं कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा। लोकतंत्र के अनुष्ठान में जिस प्रकार आमजन ने आगे आकर बड़ी संख्या में मतदान किया है, उसके लिए प्रदेश की जनता का अनंत आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में भी मोदी की गारंटी का असर दिखा था वहीं दूसरे चरण के मतदान में प्रदेश की जनता ने मोदी के आह्वान पहले मतदान फिर जलपान को ध्येय मानकर बढ़ चढ़कर मतदान किया।
मतदान प्रतिशत को देखकर यह कहा जा सकता है कि प्रदेश की जनता ने चिलचिलाती धूप में भी मतदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जनता के इस उत्साह के लिए भाजपा प्रदेश के मतदाताओं का अभिनंदन करती है।
उन्होंने कहा कि आगामी चार जून को लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद एक बार फिर से देशभर में बड़ा जश्न मनाया जाएगा और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी के नेतृत्व में विकास पथ पर आगे बढ़ेंगे।