जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस और भाजपा की सरकार में फर्क बताते हुए कहा है कि प्रदेश में जनता से मिले स्पष्ट बहुमत के बाद सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने जनता से किए वादों पर काम करना शुरु कर दिया है।
जोशी ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था एवं अपराधों की रोकथाम के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी के गठन का वादा किया था। इन सभी कामों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए जो आशीर्वाद और समर्थन दिया उसी की बदौलत प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और महज दो सप्ताह में ही उन सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू करना अपने आप में ऐतिहासिक है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में अपने कार्यकाल के आखिरी पांच महीनों में काम करना शुरु किया, यही बड़ा फर्क हैं कांग्रेस और भाजपा सरकार में।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार साढ़े चार साल तक सोती रही और अंतिम पांच महिने में योजनाओं पर काम करने लगी थी जबकि मौजूदा सरकार पहले महिने से ही एक्शन में आ गई। जिसमें बुधवार को ही 450 रूपए में गैस का सिलेंडर देने की घोषणा की है और नए साल के शुरु होने के साथ ही एक जनवरी से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। प्रदेश सरकार पर इससे 626.40 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
जोशी ने इसके लिए मुख्यमंत्री का पूरे प्रदेश की माता-बहिनों की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह साधारण बात नहीं है, मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद एक समय का भोजन बनाते समय चार सौ सिगरेट पीने के बराबर उस धुंए से फेफड़ों को और पर्यावरण को जो नुकसान होता था उस सारी समस्या का समाधान किया। देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि अभी तक जितने गैस के कनेक्शन नहीं मिले इन नौ सालों में दिलाए गयए।
उन्होंने कहा कि कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कल ईआरसीपी को गति देने के लिए दिल्ली में राजस्थान और मध्यप्रदेश के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हो गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहे हैं। पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना के तहत बैंक में खाता और आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थय सेवाओं का लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा राजस्थान में भी एक रिकॉर्ड बना रही है।