जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर देशवासियों को गुमराह करके समाज का विघटन करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि समाज को तोड़ने, उसमें जाति वैमनस्य पैदा करने एवं वर्ग संघर्ष करने का प्रयास किया जा रहा है और समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज है।
राठौड़ मंगलवार को यहां पार्टी की वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जयपुर शहर कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन समाज को भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर वस्तु स्थिति समाज के सामने रखने का प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण इंडी गठबंधन गांधी परिवार के लिए काम कर रहा है और उसे समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्ग के लोगों को समृद्ध करने का प्रयास कर रहे है।
इस दिशा में कार्य करते हुए मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों के सम्मान के लिए कार्य किया, पीएम आवास योजना में मुस्लिम बहनों के नाम आवास पट्टे जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया। मोदी सरकार सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के उत्थान के साथ उनके सम्मान जनक जीवन जीने के लिए प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन का मुख्य उद्देश्य वक्फ की 38 लाख एकड़ जमीन से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के लिए किया जाए। अल्लाह को दान में दी गई जमीन वक्फ संपत्ति है, अब अल्लाह की संपत्ति से होने वाली आय उस समाज के उत्थान के लिए लगनी चाहिए लेकिन समाज के कुछ मठाधीशों ने वक्फ की संपत्ति से अपना घर भरने का काम किया है।
गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ ना देकर स्वयं या परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी सरकार का प्रयास है कि देश का गरीब वर्ग समृद्ध और सशक्त होगा तो देश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने कभी गरीब वर्ग की चिंता नहीं की।
कार्यशाला में भाजपा जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभियान के प्रदेश संयोजक कैलाश चौधरी, विधायक कालीचरण सराफ एवं बाल मुकुंदाचार्य, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, मेयर सौम्या गुर्जर, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती आदि शामिल हुए।