अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष -2024 सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं ) के तीनों वर्ग विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम सोमवार को घोषित किये, जिसमें सभी वर्गों में छात्राओं ने बाजी मारी है।
अजमेर के संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर कम्प्यूटर का बटन दबाकर परिणाम जारी किए। उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग का 97.75 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का 98.95 प्रतिशत और कला वर्ग का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में 98.90 प्रतिशत छात्रायें एवं 97.08 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वाणिज्य वर्ग में 99.51 छात्राएं एवं 98.66 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। इसी तरह कला वर्ग में 97.86 प्रतिशत छात्रायें एवं 95.80 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। यहां भी छात्राओं का परिणाम 96.24 प्रतिशत जबकि छात्रों का 91.55 प्रतिशत रहा। शर्मा ने तीनों वर्ग के परिणाम एक साथ जारी करने पर बोर्ड प्रबंधन, परीक्षा एवं परिणाम प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को बधायी दी। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों को भी बधायी दी है।
बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बारहवीं के तीनों वर्ग में आठ लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जबकि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में तीन हजार 671 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। बोर्ड ने मेरिट सूची जारी नहीं की है। इस वर्ष बारहवीं बोर्ड के तीनों वर्ग का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है।