अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह फॉयसागर रोड स्थित हंस पेराडाइज समारोह स्थल पर शनिवार को आयोजित किया गया। राजस्थान ब्राहण महासभा के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा व अध्यक्ष एडवोकेट रामानुज शर्मा ने शपथ दिलाई। इस दौरान ब्राहण समाज के गणमान्य लोग उपस्थिति थे।
राजस्थान ब्राहण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंड़ित केसरी चंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान में ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सभी ब्राह्मणों के घटक समाज के हित में सहयोग करेंगे। राजस्थान ब्राह्राण महासभा युवा प्रकोष्ठ के 80 सदस्यों की कार्यकारणी को शपथ ग्रहण के दौरान संभाग अध्यक्ष विकास दुबे, राजस्थान ब्राहाण महासभा अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा, भाजपा नेता बीपी सारस्वत, पत्रकार मनोज दाधिच, भामाशाह राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, डॉक्टर कुलदीप शर्मा पत्रकार योगेश सारस्वत, जेके शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।
शपथ ग्रहण से पूर्व युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान युवा बाह्राण आर्यन ओझा ने शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने 29 अप्रेल को परशुराम जयंती पर सभी को रैली में आने के लिए आमंत्रण दिया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश मुदगल ने आभार व्यक्त किया।