राजस्थान उपचुनाव में झुंझनूं से राजेन्द्र भाबू सर्वाधिक मतों के अंतर से चुनाव जीते

जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में झुंझनूं सीट से सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सर्वाधिक 42 हजार 848 मतों के अंतर से चुनाव जीता जबकि सलूंबर से भाजपा की उम्मीदवार शांता अमृतलाल मीणा सबसे कम अंतर 1285 मतों से चुनाव जीतने सफल रही।

भांबू को 90 हजार 425 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 47 हजार 577 मत मिले। भांबू सर्वाधिक मतों के अंतर से उपचुनाव जीतकर कांग्रेस की दबदबे वाली झुंझुनूं सीट को भाजपा की झोली में डाली वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला परिवार का क्षेत्र में राजनीतिक दबदबा समाप्त कर दिया। हालांकि ओला के पुत्र एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र ओला वर्तमान में झुंझुनूं से सांसद हैं।

सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने वाली शांता मीणा को 84 हजार 428 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के जितेश कुमार कटारा को 83 हजार 143 मत मिले। शांता ने उपचुनाव जीतकर अपने पति अमृतलाल मीणा के राजनीतिक दबदबे एवं पार्टी की राजनीतिक प्रतिष्ठा को बरकरार रखा। हालांकि इस चुनाव में देवली-उनियारा से भी भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुर्जर 41 हजार 121 मतों के बड़े अंतर से उपचुनाव जीता।

उपचुनाव में एक महिला प्रत्याशी रही विजयी

राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में दस महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिनमें केवल एक महिला प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाई। उपचुनाव जीतने वाली महिला प्रत्याशी शांता अमृतलाल मीणा हैं जिन्होंने सलूंबर विधानसभा सीट पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ा और उन्होंने 84 हजार 428 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत आदिवासी पार्टी (बाप) प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को 1285 मतों के अंतर से चुनाव में शिकस्त दी।

चुनाव हारने वाली शेष नौ महिला उम्मीदवारों में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल भी शामिल हैं जिन्होंने खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी के रुप में उपचुनाव लड़ा लेकिन वह भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डागा के सामने चुनाव हार गई। बेनीवाल को 94 हजार 727 मत मिले। इसी तरह खींवसर से डा रतन चौधरी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा लेकिन वह भी चुनाव हार गई और उन्हें मात्र 5454 मत ही मिले।

चुनाव हारने वाली महिला प्रत्याशियों में सलूंबर से कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा जिन्हें 26 हजार 760 मत मिले जबकि निर्दलीय डा सविता कुमारी अहारी को 1286 मत मिले। इसी तरह चौरासी से निर्दलीय वाली मीणा 1347, झुझुनूं से निर्दलीय निशा कंवर 425, दौसा से निर्दलीय रितु शर्मा 411, रामगढ़ से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सुमन 331 एवं झुंझुनूं से राष्ट्रीय मंगलम पार्टी की मधु मुरारका 265 मत ही बंटोर सकी जबकि देवली-उनियां सीट पर किसी महिला ने चुनाव नहीं लड़ा।