देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम के साथ की मारपीट

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले मेें देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एक मतदान केन्द्र पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) अमित चौधरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मीडिया को इस बारे में बताया कि नरेश मीणा मतदान केन्द्र पर भागते हुए आए और एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट की। इस मामले तुरंत संज्ञान ले लिया गया हैं और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेे बताया कि वह खुद मौके पर पहुंंचे हैं और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य हैं और इस मामले में विधिक एवं उचित कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के समरावत गांव के मतदाताओं ने गांव को उपखंड से जोड़ने की मांग को लेकर मतदान करने नहीं आए और धरना शुरु कर दिया था। इस धरने में नरेश मीणा ने भाग लिया और बाद में वह मतदान केन्द्र पर वहां एसडीएम के साथ कहासुनी के बाद मतदान केन्द्र में अंदर की तरफ गए और वहां से भागते हुए आए और एसडीएम के साथ मारपीट की।

उल्लेखनीय हैै कि उपचुनाव में नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस मीणा को पार्टी अधिकृत उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर पार्टी से निलंबित कर चुकी है।