चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स निरीक्षक आदर्श योगी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिचौलिए के माध्यम से तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नशा छुड़वाने की दवाओं का एक पार्सल भीलवाड़ा में पकड़ा गया था जिसके बाद से निरीक्षक योगी इन दवाओं को नशीली बताते हुए प्रार्थी भीलवाड़ा स्थित नशा मुक्ति केंद्र के प्रतिनिधि से रिश्वत की लगातार मांग कर रहा था, जबकि प्रार्थी ने दवाओं से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए थे।
लगातार दबाव से तंग आकर प्रार्थी ने सीबीआई से मिलकर सारी घटना बताई। इस पर गुरुवार दोपहर चित्तौड़गढ़ में प्रार्थी ने नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर योगी से सम्पर्क किया, बातचीत में आठ लाख रुपए रिश्वत राशि तय हो गई और हाथों-हाथ तीन लाख रुपए देने के लिए भीलवाड़ा स्थित एक बिचौलिए के नंबर देकर प्रार्थी को भेजा जहां रिश्वत लेते बिचौलिए को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के साथ ही निरीक्षक योगी को भी टीम ने चित्तौड़गढ़ में दबोच लिया।
सीबीआई की टीम ने योगी के महेश नगर स्थित किराये के आवास की रात भर तलाशी ली और शुक्रवार सुबह उसे व बिचौलिए को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर टीम जयपुर रवाना हो गई।