सरकार महिला एवं बालिका अत्याचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी : भजनलाल

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर महिला एवं बालिका अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा और पेपरलीक मामले में एसआईटी का गठन होगा वहीं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर किसी प्रकार का अपराध नहीं होने दिया जाएगा।

शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने एवं अपना पदभार संभालने के बाद पहले ही दिन देर शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी सहित जो घोषणा पत्र हैं उसकी पालना करते हुए आगे काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन विषयों को धीरे धीरे लेना चाहेगी जिससे जनता त्रस्त थी और जिन विषयों को लेकर मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना के लिए अंतिम व्यक्ति का सहारा बनने के लिए जो काम कर रहे है उन विषयों को भी लेना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी ने जिस तरह महिलओं के लिए पूरे देश के अंदर काम किया है और राजस्थान में महिला एवं बालिका अत्याचार हमारी सरकार किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। प्रदेश में महिला सुरक्षित एवं भ्रष्टचार उन्मूलन सरकार की प्रमुखता रहेगी और कानून व्यवस्था भी प्रमुख विषय रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार युवाओं को ध्यान में रखते मजबूत फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, किसान एवं महिलाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार फैसले लेगी और प्रदेश में भ्रष्टाचार से मुक्ती मिलेगी एवं जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए समस्या का सम्मान के साथ समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

शर्मा ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज ही एसआईटी की गठन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिलेगी और खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में पेपर लीक जैसी घटना न हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एडीजी अघिकारी स्तर के नेतृत्व में एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठन किया जाएगा और प्रदेश में किसी प्रकार का अपराध नहीं होने दिया जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी और अगर किसी तरह का अपराध होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मोदी की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना पूरे राजस्थान में विकसित भारत अभियान के तहत पहुंचेगी।

शर्मा ने कहा कि मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे देश के अंदर गरीब परिवारों को चिह्नित करके लाभ देने के तहत प्रदेश में काम किया जाएगा। हम चाहते हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश में एक मोनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया जो प्रतिदिन कितने लोगों को लाभ देने का काम किया गया है उसकी जानकारी जुटाई जाएगी। यह काम केवल पेपर पर नहीं होगा बल्कि लोगों के बीच में जाकर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश मोदी विजन पर चलते हुए विकासशील से विकसित देश बनने की और अग्रसर हो रहा है और प्रदेश में लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाकर उन्हें सशक्त करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को लाभांवित किया जाएगा और सरकारी योजना का लाभ लेने से कोई वंचित या छूट रहा है तो इसके लिए भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की आवश्यक्ता की पूर्ति के लिए पात्र व्य़क्ति के पूर्ण विकास के लिए मोदी की योजना का लाभ राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी।

इससे पहले उन्होंने उनके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आने पर मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाहृ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल एवं कैलाश चौधरी, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं प्रदेश से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।