जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि शिक्षा और समाज के उत्थान लिए किए गए प्रयासों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
दिया कुमारी रविवार को विद्याधर नगर में राजस्थान जाट समाज संस्थान की ओर से आयोजित ग्रामीण महिला शिक्षण प्रशिक्षण आवास भवन के भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने जाट समाज द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी समाज लोगों की शिक्षा को सुदृढ़ करने एवं महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम करता है तो सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने इस संस्थान के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान और मानवता के लिए इनके द्वारा किए गए प्रयास अनुकरणीय हैं।
उन्होंने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की कि भामाशाहों में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल है । उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ सभी क्षेत्रों में बराबरी का योगदान दे रही है और अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रही है। इस विशिष्ट पहचान को और मज़बूती प्रदान करने के लिए ही केंद्र सरकार ने एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था महिलाओं के लिए लागू की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़े काम होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप काम करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना एवं शेखावाटी को यमुना का पानी उपलब्ध कराने की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है।
इस दौरान उन्होंने भामाशाहों का सम्मान किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा , स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं बड़ी संख्या में जाट समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।