जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि देश में वर्ष 2014 के बाद जो ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, इससे पहले की सरकारें इस तरह के फैसले लेने की हिम्मत नहीं दिखा पाई।
दिया कुमारी सोमवार को झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सम्मान समारोह में बोल रही थीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और व्यापारियों के बीच एक सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद जो निर्णय लिए गए हैं वह निर्णय लेने में पिछली सरकारें नाकामयाब रही और हिम्मत नहीं दिखा पाई। चाहे वह वक़्फ़ बोर्ड का मामला हो, राम मंदिर का मामला, अनु्च्छेद 370 का मामला, महिला आरक्षण का मामला, या फिर अन्य और मामले हो।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी और इंडस्ट्री के लिए सरकार ने काम किया है। राइजिंग राजस्थान हो या फिर अन्य कार्यक्रम, व्यापारी और उद्यमियों के साथ बैठकें की गई हैं। टैक्स स्लेब में भी परिवर्तन हुआ है। वेयरहाउसिंग को इंडस्ट्री का दर्जा मिला है। पुराने वेयर हाउस का भी नियमन किया जाएगा। इंडस्ट्री में अभी भी कोई समस्या है तो मंत्री भी आपके नजदीकी विधानसभा क्षेत्र के हैं और मैं यहां से विधायक हूं। आप साथ देंगे तो हर समस्या का समाधान होगा।
उन्होंने कहा कि हमने आज से काम शुरू कर दिया है और अब हर सप्ताह दो वार्डो में शिलान्यास और उद्घाटन होंगे। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आप सबका साथ जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सफाई पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा वोट देकर मुझे जिताया गया, इसलिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री भी हर विधानसभा क्षेत्र की चिंता करते हैं कि वहां पर उपयुक्त जगह बजट का पैसा लगे। आप सब और हम मिलकर प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी। उन्होने आश्वासन दिया कि झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
यह सम्मान समारोह होली मिलन और बजट में बेहतरीन घोषणाओं के लिए अभिवादन स्वरूप रखा गया था। इस दौरान उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी मांगे उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, साथ ही बजट में उद्योगों के लिए की गई घोषणाओं पर उनका आभार भी जताया। खास तौर पर वेयरहाउस को उद्योगों का दर्जा मिलने को लेकर व्यापारी काफी खुश नजर आए। साथ ही विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में पानी भरने की समस्या को लेकर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के प्रयासों के लिए भी उपमुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया गया।