राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित

अन्त्योदय से होगा प्रत्येक व्यक्ति का विकास : दिया कुमारी
अजमेर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अन्तर्गत गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से संबोधित किया। वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तांतरण, पात्र परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण, डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपए, माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस और ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भारत को विश्व पटल पर पहचान मिली है। दुनिया भर में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत बनाने के ध्येय को लेकर प्रतिबद्ध है। विकसित भारत की संकल्पना जल्द पूर्ण होगी। इसे पूर्ण करने में सरकार और समाज एक साथ लगे हुए है। इसके परिणाम भी सामने आ रहे है। भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी देश को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। राज्य सरकार राज्य को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए शिक्षा, सड़कें, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को केन्द्र में रख कर कार्य किया है। गत एक वर्ष में आमजन से जुड़े कार्य किए गए। प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। राज्य में मूलभूत सुविधाओं का वृहद स्तर पर विस्तार हुआ है। डबल इंजन की सरकार बिना रुकावट के प्रगतिशील रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवा, किसान, महिला, मजदूर सहित हर वर्ग के लिए संवदेनशील है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जनहित के कार्यों की गति को बढ़ावा मिला। इससे गरीब वर्ग के जीवन में बदलाव आया है। आज के अन्त्योदय कल्याण समारोह के माध्यम से अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। राजस्थान दिवस का समारोह वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आयोजित होना स्मरणीय रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी को राजस्थानी होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। साथ ही राज्य की प्रगति में भागीदारी निभानी चाहिए। सबके सहयोग एवं योगदान से राजस्थान देश के अग्रणी राज्य की श्रेणी में जगह सुनिश्चित कर विकसित राज्य बनेगा। बजट घोषणाओं में भी विकास सुनिश्चित किया गया है। इनके माध्यम से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास किए गए हैं। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से आमजन तक विकास की गंगा पहुंचेगी।

कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थीयों को लाभांवित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से 46 दृष्टिबाधित दिव्यांगों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस स्मार्ट फोन में दृष्टिबाधितों की सहायता के लिए विशेष सॉफ्टवेयर एलीमको के द्वारा डाले गए है। श्रवणबाधित 10 विद्यार्थियों को श्रवणयंत्र दिए गए। प्रधानमंत्राी आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 5 लाभार्थीयों को अगली किस्त जारी की गई। जिला परिषद के माध्यम से स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थियों को प्रापर्टी पार्सल पट्टे दिए गए। श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित 4 व्यक्तियों को प्रतिकात्मक चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, विधायक अनिता भदेल एवं विरेन्द्र सिंह कानावत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, भारती श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।