अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बुधवार काे सेकेंडरी (10वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।
बोर्ड मुख्यालय पर सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 10वीं बोर्ड के साथ प्रवेशिका का परिणाम भी बुधवार शाम पांच बजे बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि परिणाम जारी होने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। दसवीं बोर्ड के लिये 10 लाख 62 हजार 341 अभ्यर्थी और प्रवेशिका के लिए सात हजार 63 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड की ओर से 12 वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया जा चुका है। लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता के चलते शिक्षा मंत्री के बजाय बोर्ड प्रशासक परिणाम जारी करने का दायित्व सम्भाल रहे हैं।