सिरोही। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन महिला विंग की वाईस चेयरपर्सन प्रतिभा मीणा रविवार को सिरोही जिले की फुटबॉल प्रेमी ग्राम पंचायत उडवारिया पहुंची। इस दौरान बिहार के काराकट के पूर्व विधायक संजय यादव भी उनके साथ रहे। ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच जीतू भाई समेत ग्रामवासियों ने साफा बांधकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस मौके पर गांव के फुटबॉल प्रेमी खिलाड़ियों ने प्रतिभा मीणा से फुटबॉल के बारे में चर्चा की तथा खेल के संबंध में जानकारी ली। मीणा ने उपस्थित ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय मे क्रिकेट के जुनून के आगे फुटबाल दब रहा है और आपके गांव में फुटबॉल का क्रेज़ देखकर मन खुश हो गया।
गांव में घुसते ही फुटबॉल सर्किल है, मतलब है फुटबॉल यहां की जान है। मैं आप लोगो के बीच मे आज केवल इसलिए आई हूं की आप लोगों की प्रतिभा को निखार सकूं। मेरी इच्छा है कि आपमें से होनहार खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करे।
इस मौके पर सरपंच जीतूभाई ने वाइस चेयरपर्सन के समक्ष गांव के फुटबाल खिलाडियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। काराकट के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि आज आपके बीच की प्रतिभाओं को निखारने प्रतिभा मीणा है जो आपके लिए हर समय मदद को तैयार रहेंगी। बस अब आपको अपना हुनर इनके समक्ष लाना होगा।