अजमेर। साल 2004 के बाद नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों का जीपीएफ खाता संख्या जारी होने पर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।
नर्सिंग ऑफिसर घनश्याम सैनी ने बताया कि वर्ष 2004 के पश्चात केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था। उसकी जगह नई पेंशन स्कीम एनपीएस लागू की गई थी। जिससे कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा था। सेवानिवृत्त के बाद का जीवन असुरक्षित होने के हालात की संभावना थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साल पहले पुनः पुरानी पेंशन योजना ओपीएस लागू करने की घोषणा की थी जिसका क्रियान्वयन कर दिया। राजस्थान के राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर (सामान्य भविष्य निधि) हाल ही में जारी कर दिए गए हैं।
जीपीएफ नंबर जारी होने से कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है। कर्मचारियों ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सरकारी कर्मचारियों का पैसा इसी खाते में जमा होता है।