जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर का निलंबन रद्द कर दिया है। न्यायालय की न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढंढ की एकलपीठ ने निलंबन आदेश को रद्द करते हुए इस मामले में फिर से जांच करने के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि गुर्जर के पति सुशील गुर्जर की ओर से नगर निगम के पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने से जुड़े मामले में गत अगस्त में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने गुर्जर को निलंबित कर दिया था।
इस पर गुर्जर ने न्यायालय की शरण ली थी और न्यायालय ने उनके निलंबन आदेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने उनके निलंबन आदेश को वापस ले लिया था। इसके बाद में राज्य सरकार ने जांच के बाद गुर्जर को 22 सितंबर को पुन: निलंबित कर दिया था।
मिश्र से वसुंधरा की मुलाकात
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शुक्रवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुलाकात की। मिश्र से राजे ने राजभवन में मुलाकात की जो उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी।