जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण का आगाज शनिवार को जयपुर में होगा। रिफ के संस्थापक एवं सीईओ सोमेन्द्र हर्ष ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि जेम सिनेमा में पांच दिवसीय 27 से 31 जनवरी तक होने वाले इस फेस्टिवल की थीम युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज रखी गई है।
इस दौरान जेम सिनेमा के मालिक सुधीर कासलीवाल, सलाहकार जूरी रिफ 2024 एवं फ्रांसीसी अभिनेत्री मैरिएन बोर्गो, जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता जेम्स हिगिन्सन, फ्रांस के फिल्म मेकर एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी रिफ-2024 पैट्रिक जॉर्ज भी मौजूद थे।
हर्ष ने बताया कि राजस्थान की सबसे पुरानी स्क्रीन जेम सिनेमा में रिफ के दसवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आठ देशों की फिल्मे दिखाई जाएगी। इन पांच दिनों में 66 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और इसके बाद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि रिफ 2024 की ओपनिंग फिल्म 1965 में रिलीज हुई देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म गाइड से की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन आठ देशों की फिल्में दिखाई जायेगी उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड एवं वेनेजुएला शामिल हैं। इस दौरान फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग शामिल है। फेस्टिवल में 13 भाषाओं की फिल्मे दिखाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 31 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ किया जाएगा। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय,भारतीय और राजस्थानी सिनेमा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, गौरव पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक और थीम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।