जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को हाेने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में सात महिला उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमी रही हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों एवं निर्दलीयों सहित 152 प्रत्याशी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं उनमें सात महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
महिला प्रत्याशियों में झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2009 में चुनाव लड़ चुकी एवं बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में इस बार फिर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमी रही है। इसी तरह राजस्थान राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की दो बार अध्यक्ष रही संगीता बेनीवाल पाली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रही है।
इनके अलावा महिमा कुमारी मेवाड़ राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा, मंजू मेघवाल जोधपुर से बसपा, शहनवाज बानो जोधपुर से दलित क्रांति दल की प्रत्याशी के रुप में चुनाव में अपना चुनावी भाग्य आजमा रही है जबकि प्रेम लता अजमेर एवं डा सविता कुमारी अहीर उदयपुर (सु) से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव मैदान में हैं।