महंगाई राहत कैंप की पूरी जानकारी : कैसे और किन चीजों पर मिलेगा फायदा

राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे  महंगाई राहत कैंप का अगर आप लाभ उठाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है, महंगाई राहत कैंप में आपको किस प्रकार के फायदे मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

1.) महंगाई राहत कैम्प क्या हैं?

उत्तरः आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में की गई जन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है

2.) महंगाई राहत कैंप मे क्या-क्या काम होंगे ?

उत्तरः महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन करके उनके लाभ देने हेतु कार्ड, गारंटी कार्ड, पॉलिसी किट आदि का वितरण किया जायेगा

3.) महंगाई राहत कैंप में किन सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन होगा ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्पों में सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली), मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि योजनाओं का रजिस्ट्रेशन होगा।

4.) महंगाई राहत कैंप योजना का लाभ कब से मिलेगा ?

उत्तरः महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन किसी भी दिनांक को करवायें परंतु योजनाओं का लाभ आपको राज्य सरकार द्वारा तय तिथि से ही मिलेगा।

क्र. स.योजना का नामलाभ प्रारंभ की तिथि
1मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना (500 रू में सिलेण्डर)24 अप्रैल 2023
2मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
(घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली)
01 जुलाई 2023
3मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
(कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली)
01 जून 2023
4मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना01 मई 2023
5सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह)01 जून 2023
6मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये)24 अप्रैल 2023
7मुख्यमंत्री चिरजीबी दुर्घटना बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 1024 अप्रैल 2023

5.) महंगाई राहत कैंप कहाँ लगेंगे ?

उत्तर: सभी ग्राम पंचायतों / शहरी निकायों वार्डों पर दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर 24.04.2023 से 30.06.2023 तक स्थायी महंगाई राहत कैम्प भी लगाये जायेंगे।

6.) महंगाई राहत कैंप शहरी क्षेत्र में कहाँ लगेंगे ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्प प्रत्येक नगरपालिका/नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्रों में वार्ड बार आयोजित किये जायेंगे।

7.) महंगाई राहत कैंप कब से कब तक लगेगा ?

उत्तर: 24 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक यह कैम्प लगेंगे।

8.) महंगाई राहत कैंप का समय क्या रहेगा ?

उत्तरः महंगाई राहत कैमा सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक लगेंगे।

9.) महंगाई राहत कैंप में क्या-क्या दस्तावेज लाने होंगे ?

उत्तर: कैम्प में जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस सिलेंडर डायरी आदि लाना होगा।

10.) क्या महंगाई राहत कैंप में मूल दस्तावेज भी लाने होंगे ?

उत्तरः नहीं, दस्तावेज की फोटोकॉपी अथवा मोबाईल में दिखाने से भी रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

11.) मेरे गाँव/ वार्ड में कैम्प किस दिन लगेगा ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्प की दिनांक के लिये mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं तथा संबंधित जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, नगरपालिका कार्यालय पर कैम्पों की सूची उपलब्ध होगी। इसका उचित प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।

12.) मेरे गाँव में आयोजित दो दिवसीय कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाया तो अब मुझे लाभ कैसे मिलेगा ?

उत्तर: राजस्थान में किसी भी कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो आप अन्य ग्राम पंचायत/ शहरी निकाय वार्डों में आयोजित हो रहे स्थायी कैम्प में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।

13.) मैं 30 जून, 2023 तक राजस्थान से बाहर हूँ तो मुझे लाभ कैसे मिलेगा ?

उत्तर: परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य को कैम्प में भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

14.) क्या कैम्प में भौतिक उपस्थिति के बजाय ऑनलाईन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ?

उत्तर: जी नहीं।

15.) महंगाई राहत कैम्प में क्या लाभार्थी आने में असमर्थ हो तो क्या करे ?

उत्तर: परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य को कैम्प में भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

16.) क्या बिना रजिस्ट्रेशन के मुझे योजनाओं के लाभ नहीं मिलेंगे ?

उत्तर: जो योजनाएं बजट वर्ष 2023-24 में नयी घोषित की गई है तथा बजट में घोषित पुरानी योजनाओं में बढे हुए लाभ रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेंगे।

17.) क्या कैम्प में रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगेगा ?

उत्तरः जी नहीं। कैम्प में रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं लगेगा

18.) क्या कैम्प अवधि समाप्ति के बाद भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा ?

उत्तर: कृपया कैम्प अवधि 30.06.2023 तक ही रजिस्ट्रेशन कराये।

19.) क्या कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई रसीद मिलेगी ?

उत्तरः जी, हां, रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रसीद मिलेगी