जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के जयपुर, जोधपुर एवं डूंगरपुर जिले में कई स्थानों पर कार्रवाई की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में कांग्रेसी नेता दिनेश खोड़निया और उनके एक रिश्तेदार के घर पर यह कार्रवाई की है। ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ सुबह जल्दी ही डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुराने शहर में खोड़निया के घर तथा दूसरी टीम ने पुनर्वास कॉलोनी में खोड़निया के रिश्तेदार अशोक जैन के घर यह कार्रवाई की। ईडी ने जयपुर और जोधपुर में भी छापे की कार्रवाई की है।
माना जा रहा है कि पेपरलीक मामले के आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को ईडी ने पिछले दिनों रिमांड पर लिया था और उनसे पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई हैं।
उधर, जयपुर में भाजपा सांसद एवं विधानसभा चुनाव में सवाईमाधोपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किरोड़ीलाल मीणा ने गणपति प्लाजा टावर में स्थित निजी लॉकरों में करोड़ों का काला धान छिपे होने का दावा किया और गणपति प्लाजा पर मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि इसमें स्थित सौ लॉकरों में 500 करोड़ रुपए एवं सोना छिपा रखा हैं। उन्होंने कहा कि इनकी जांच के लिए वह पुलिस, ईडी एवं इनकम टैक्स को बुलाएंगे।