जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा को फोन टैपिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से मिली गिरफ्तारी से राहत आगामी आठ दिसम्बर तक बरकरार रहेगी।
कथित फोन टैपिंग मामले में शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई आठ दिसम्बर को होगी। इससे शर्मा को इस मामले में गिरफ्तारी से मिली राहत अब आठ दिसंबर तक जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में शर्मा के खिलाफ फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शर्मा की ओर से इस मामले में कराई गई एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।