जोधपुर/जयपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले में खेडापा थाना क्षेत्र में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एजीटीएफ की सूचना पर पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि लॉरेंस गैंग के सक्रिय गुर्गे भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली कि कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को विकसित किया तो उसके जोधपुर ग्रामीण जिले में होने की जानकारी मिली।
सूचना की पुष्टि होने के बाद रविवार को बावड़ी-अणवाणा रोड़ पर श्मशान घाट की दीवार के पास एक व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए रोड के बाएं तरफ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देख दीवार को फांद कर नीचे कूद भागने की कोशिश में उसके दाएं पैर में चोट लग गई। नाम पूछा गया तो अपना नाम भेरू सिंह निवासी पेमासर थाना बीछवाल हाल थाना हनुमानगढ़ जंक्शन बताया।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पेंट की दाहिने जेब से 100 ग्राम अफीम का दूध मिला। बैग की तलाशी में एक पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में दो राउंड थे। इस पर आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।