जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आज सामोद जाते समय पुलिस ने रोका और इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डा मीणा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कई भाजपा नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके सैकड़ों समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए।
डा मीणा ने पुलिस पर उनके साथ हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने समर्थकों के साथ सामोद बालाजी के दर्शन करने जा रहा था लेकिन सामोद थाना पुलिस ने मुझे रोका और मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की। उन्होंने कहा कि क्या वीरांगनाओं के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है कि अशोक गहलोत सरकार एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का आचरण कर रही है।
डा पूनियां ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर डा मीणा की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके डॉ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस शासन में वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की वह कड़ी निंदा करते है।
इस दौरान डॉ. पूनियां के साथ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, अभिमन्यु सिंह राजवी आद मौजूद थे।
राठौड़ ने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं को कल देर रात तीन बजे अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए अन्यत्र ले जाने तथा राज्यसभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में 11 मार्च को सुबह ग्यारह बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।