राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। कार्मिकों के स्थानांतरण के लिए दी गई छूट में शिक्षा विभाग को भी शामिल कर समस्त संवर्गों के स्थानांतरण करने को लेकर शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिलाध्यक्ष शंकर लाल बुटोलिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जयपुर कलेक्टर डा जितेंद्र सोनी को ज्ञापन सौंपां गया।

जयपुर शहर के जिला मंत्री जुगराज सिंह नाथावत व संभाग उपाध्यक्ष बसन्त जिन्दल ने कहा संविधानात्मक प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण ज्ञापन दिया गया है। राज्य सरकार शिक्षा विभाग के स्थानांतरण खोलकर शिक्षकों में व्याप्त रोष को दूर कर शिक्षकों के साथ न्याय करें।

बुटोलिया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य स्थानांतरण पर लगी रोक शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में हटा दी गई है, जबकि प्रदेश में लोक सेवकों में सबसे अधिक संख्या शिक्षा विभाग के कार्मिकों की है। राज्य सरकार शिक्षा विभाग से भी रोक हटाकर शिक्षकों को राहत प्रदान करें।

जिला संगठन मंत्री सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश के अधिकांश शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है संगठन के कार्यकर्ताओं में राज्य सरकार के इस निर्णय से भारी रोष है, क्योंकि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के कार्मिकों को स्थानांतरण के लिए दी गई छूट से उपेक्षित रखा गया है जो प्रदेश के लाखों शिक्षकों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया है।

इससे सरकार का शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रतीत नहीं हो रहा है। सरकार गठन के बाद अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर दो बार स्थानांतरण किए हैं तब भी और अब भी शिक्षा विभाग की उपेक्षा की गई है। सरकार का सबसे बड़ा विभाग होते हुए भी शिक्षकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। सरकार की इस निर्णय से संपूर्ण शिक्षा विभाग में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।

इस अवसर पर संभाग संयुक्त मंत्री नोरंग सहाय भारती, जिला कार्यकारिणी के सदस्य नवल सिंह, देशराज सिंह तंवर, गिरिराज प्रसाद सैन, उपसभाध्यक्ष हरेंद्र जोशी, अभिनव त्यागी आदि उपस्थित रहे।