जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डा सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। भाजपा विधायक दल की आज यहां हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई ।
राठौड़ सात बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है और राज्य में चिकित्सा मंत्री सहित अन्य विभाग के मंत्री रह चुके हैं और उपनेता प्रतिपक्ष के रुप में विधानसभा में अपनी भूमिका निभाई है।
पिछले दिनों गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाने से उपनेता प्रतिपक्ष का पद खाली होने पर डा पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया।
डा पूनियां को हाल में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह सांसद सी पी जोशी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।