बनेवडा के राजपूत परिवार ने किया रावला दरवाजा में शस्त्र पूजन

नसीराबाद। अजमेर जिले के नसीराबाद के समीपवर्ती बनेवडा गांव के रावला में दशहरे पर बनेवडा के राजपूत परिवार ने रावला दरवाजा में शस्त्र पूजन किया।

असत्य पर सत्य की जीत एवं राजा राम द्वारा अहंकारी रावण को इसी दिन रावण को मारकर लंका से सीता जी को मुक्त कराया। इस अवसर पर भंवर सिंह राठौड़ ने शस्त्र पूजन करने की परंपरा पर प्रकाश डाला।

सनातन धर्म के चार प्रमुख त्योहार बताए गए। जिसमें क्षत्रियों के लिए शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। आने वाली पीढ़ी को इसका महत्व समझना होगा। पुराने समय में जब आक्रमण होते थे तो इस दिन शस्त्र पूजा के साथ मां भवानी मां जगदंबा को याद किया जाता था।

इस मौके पर कल्लाजी सहित कई लोक देवताओं को भी स्मरण किया गया। इस अवसर पर ठाकुर शंकर सिंह, मोड सिंह, राजेंद्र सिंह, राम सिंह, भंवर सिंह, राजरूपेंद्र सिंह, शंकर सिंह, भानु प्रताप, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।