जयपुर में ‘राम ही सुर’ भजन प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को

जयपुर। राजस्थान में जयपुर समारोह-2024 की श्रृंखला के तहत जयपुर के विद्यालय और महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए रामनिवास बाग में भगवान श्रीराम की जीवनी पर आधारित राम ही सुर भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक ओपन थियेटर, मसाला चौक, अल्बर्ट हॉल के पास आयोजित होगी। 13 दिसम्बर को मयूरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर समारोह-2024 के तहत आयोजित ‘मयूरी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयपुर के विद्यालय/महाविद्यालय की छात्राओं के मध्य एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। भजन प्रतियोगिता एवं मयूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य एवं एकल अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

कुमार ने बताया कि राम ही सुर भजन प्रतियोगिता एवं मयूरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित किया गया है। उक्त आवेदन पत्र संस्था द्वारा प्रस्तुत करने पर ही मान्य होंगे। किसी व्यक्तिगत आवेदन को मान्यता नहीं दी जाएगी।

आवेदन पत्र नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ईमेल आई पर प्रेषित किए जा सकते है अथवा नगर निगम ग्रेटर जयपुर लाल कोठी स्थित मुख्यालय में कमरा नं 221 से भौतिक रूप से भी प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कॉलेज की ओर से उक्त कार्यक्रम के लिए अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी को समन्वयक नियुक्त करना होगा। प्रतिभागी कॉलेज अपना आवेदन भौतिक रूप से 10 दिसम्बर तक शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।