अजमेर की अयोध्या नगरी में भूमि पूजन और धर्म ध्वजा स्थापना
राम से बडा राम का नाम, सामाजिक समरसता का संगम
अजमेर। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अजमेर के आजाद पार्क में शुक्रवार सुबह अयोध्या नगरी का भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापना की गई। इस स्थल पर मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक 100 अरब हस्तलिखित श्रीरामनाम महामंत्रों की परिक्रमा का अनूठा आयोजन होगा। पारंपरिक भूमि पूजन के साथ ही अयोध्या नगरी में 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों को विराजित करने का कार्य आरंभ हो गया जो 13 जनवरी की देर रात तक चलेगा। भक्तजन 14 जनवरी से परिक्रमा का लाभ ले सकेंगे।
गणेश मंदिर के विद्वान पंडित संतोष शर्मा के सान्निध्य व समाजसेवी आनंद अरोड़ा व संंजय अरोड़ा की अध्यक्षता में भूमि पूजन के बाद विधि विधान से धर्म ध्वजा स्थापना हुई। करीब एक घंटे तक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच रामभक्तों ने जयकारों से पांडाल को गूंजा दिया। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, आयोजन समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन के बाद धर्म ध्वजा को स्थापित किया। यह विशाल धर्म ध्वजा दूर से दिखाई पडेगी। पंडित मुरारी लाल शर्मा, बाल गोपाल, ब्रज गोपाल के सहयोग से धर्म ध्वजा रोपण और भूमि का पूजन सम्पन्न हुआ।
परिक्रमा आयोजक कमेटी के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अयोध्या में शहीद हुए अविनाश माहेश्वरी के पिता माणकचंद माहेश्वरी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर श्रीराम के इस काज के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए परिक्रमा आयोजक कमेटी के सदस्यों की सराहना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक खाजूलाल चौहान ने कहा कि सबके राम और सबमें राम की भावना से जन जन उल्लासित है। यहां 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव सामाजिक समरसता का विलक्षण उदाहरण है साथ ही राम से बडा राम का नाम उक्ति चरितार्थ हो रही है।
विहिप प्रांत मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह परवान पर है वहीं अजमेर की पावन धरा पर श्रीराम परिक्रमा महोत्सव का यह संयोग भगवान श्रीरामजी की कृपा से ही प्राप्त हो रहा है। उन्होंने धर्मप्रमियों से परिक्रमा में भाग लेने की अपील की।
सत्यनारायण भंसाली ने कहा कि धर्म और जनहित का कार्य करने से पहले सनातन में भूमि पूजन श्रीगणेशजी समेत अन्य देवी देवताओं को आमंत्रण का आहावन करने के लिए होता है। इसी तरह धर्म ध्वजा में भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमानजी का वास होता है। अब 14 से 22 जनवरी तक चलने वाली श्रीराम नाम परिक्रमा में किसी प्रकार का विध्न नहीं आएगा। भगवान का अशीर्वाद बना रहेगा।
प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ समेत होंगे कई धार्मिक आयोजन
श्रीराम नाम परिक्रमा समारोह समिति अजयमेरू, श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक परिक्रमा आयोजन होगा। नौ दिवसीय परिक्रमा महोत्सव में रामभक्त प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक परिक्रमा का लाभ ले सकेंगे। परिक्रमा के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन में नगर निगम अजमेर, सामाजिक संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग रहेगा।
परिक्रमा स्थल पर कर सकेंगे राम नाम लेखन
श्रीराम नाम धन संगह बैंक अजयमेरू के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि नौ दिवसीय हस्तलिखित राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के दौरान संस्था की ओर से पंजीयन कराने वाले रामभक्तों को राम नाम लेखन के लिए निशुल्क रिक्त पुस्तिकाएं मिलेंगी। पूर्ण हो चुकी पुस्तिकाएं जमा करने की व्यवस्था भी रहेगी। रिक्त पुस्तिकाएं छपवाने में सहयोग करने के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
भूमि पूजन और धर्म ध्वजा स्थापना के दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ ही श्रीमानव मंगल सेवा न्यास के पूरन सिंह चौहान, उमेश गर्ग, विहिप के लेखराज सिंह, राजेश तंबोली, राम सिंह, प्रेम कुमार, दिनेश, लेखराज राजोरिया, नारायण सिंह, घीसू गढ़वाल, प्रेम पारीक, सुरेश कुमार, गौरव, कैलाश, वनिता जैमन, एडवोकेट बबीता टांक, प्रदीप कच्छावा, विजय सिंह मौर्य, हरकिशन टेकचंदानी, विनित लोहिया, संजय अरोड़ा, रीना अरोड़ा, अशोक टांक, शिवरत्न वैष्णव, मुकेश खींची समेत बडी संख्या में धर्मप्रेमि उपस्थित रहे।